Yogi Adityanath officials ordered to dalits to bath and scent before meeting CM | वनइंडिया हिंदी

2017-05-27 2

Officials in Uttar Pradesh have been distributing soaps, shampoos and deodorants to members of a particular community, listed under Scheduled Castes, to make sure they “smell good” when they meet Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath.

कुशीनगर जिले के मैनपुर कोट गांव की मुसहर बस्ती में योगी आदित्यनाथ के दौरे से पहले अधिकारियों ने बस्ती वालों को एक अजीब फरमान सुना डाला। खबर के मुताबिक योगी को 25 मई को इस बस्ती से एन्सेफलाइटिस का टीकाकरण अभियान शुरू करना था। इससे पहले अधिकारी इस बस्ती दौरा करने पहुंचे। उन्होंने बस्ती वालों को साबुन, शैंपू और सेंट बांटे। साथ ही कहा कि सीएम से मिलने से पहले आप लोग साबुन-शैंपू से नहाएं और पाउडर-सेंट लगाकर अच्छी तरह तैयार होकर आएं।